श्री गणेश चतुर्थी पर शीतल जल, फलों का रस वितरण और विशाल भंडारा का आयोजन
श्री गणेश चतुर्थी पर शीतल जल, फलों का रस वितरण और विशाल भंडारा का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सेठ धर्मदास तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर 27 सितंबर (बुधवार) को श्री गणेश मंदिर दर्शनार्थियों के लिए सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह 9 बजे से हरि ईच्छा तक शीतल जल व फलों का रस वितरण शिविर लगाया जाएगा, वहीं शाम 6 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
कार्यक्रम संयोजक आशीष तुलस्यान ने बताया कि शीतल जल व फलों का रस वितरण शिविर का आयोजन ट्रस्टी श्रीमोहन आशीष तुलस्यान के सौजन्य से होगा, जबकि विशाल भंडारे का आयोजन गुप्त भक्तजनों द्वारा किया जाएगा। दोनों शिविर स्थल रानी सती रोड चूना चौक से बगड़ की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित तुलस्यान बंसल सेवा सदन से सटे हुए होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट से जुड़े मोहन तुलस्यान, राजकुमार तुलस्यान, भरत कुमार तुलस्यान, इंद्र तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, रामाकांत तुलस्यान, अशोक तुलस्यान, उत्तम तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक आशीष तुलस्यान और डी.एन. तुलस्यान सहित अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।