[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में अधिवक्ताओं का आंदोलन उग्र, एसडीएम का पुतला फूंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में अधिवक्ताओं का आंदोलन उग्र, एसडीएम का पुतला फूंका

विधायक जाखल ने धरना स्थल पर पहुंचकर दिलाया समाधान का आश्वासन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : उपखंड अधिकारी सुनील झिंगोनिया के खिलाफ नवलगढ़ अभिभाषक संघ, डीडराइटर, टाईपिस्ट व स्टाम्प वेंडर संघ का चल रहा आंदोलन सोमवार को चौथे दिन और उग्र हो गया। अधिवक्ताओं ने संपूर्ण पेनडाउन कार्य बहिष्कार कर तहसील, उपखंड कार्यालय व न्यायालय का कामकाज ठप कर दिया। सुबह न्यायालय परिसर से एसडीएम की सांकेतिक शवयात्रा निकाल कर शहीद भगतसिंह स्मारक होते हुए पुतला दहन किया गया।

धरने को एसएफआई, गोरक्षा दल सहित अनेक संगठनों ने समर्थन दिया। दोपहर में विधायक विक्रम सिंह जाखल धरना स्थल पहुंचे। वकीलों ने उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से बात कर समाधान करवाएंगे।

इससे पहले एसीईएम सुशील सैनी, तहसीलदार महेंद्रसिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीरसिंह चंपावत व थानाधिकारी सुगनसिंह बिजारणिया ने भी वार्ता की लेकिन सहमति नहीं बनी।

उधर, अधिवक्ताओं की मांग पर जिला कलक्टर ने भी सोमवार को ही मुख्य सचिव को पत्र भेज दिया है। ज्ञात रहे कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण समारोह में एसडीएम व अधिवक्ताओं के बीच नोकझोंक के बाद यह धरना शुरू हुआ था।

Related Articles