[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी विधानसभा को आंगनबाड़ी क्षेत्र में मरम्मत के लिए 32 लाख की बजट स्वीकृति जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी विधानसभा को आंगनबाड़ी क्षेत्र में मरम्मत के लिए 32 लाख की बजट स्वीकृति जारी

भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के प्रयासों से बड़ी उपलब्धि

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन

पिलानी : भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के निरंतर प्रयासों से पिलानी विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी भवनों को सशक्त बनाने हेतु 32 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस स्वीकृति में निम्न आंगनवाड़ी भवनों के मरम्मत कार्यों की स्वीकृति जारी हुई है स्वामी सेही घुमनसर कला खुडानियां बनगोठड़ी खुर्द बनगोठड़ी कलां देवरोड़ धीधवा बिचला घणडावा भोबिया काजी भगिना तोखा का बास भोजा का बास पीपली दोबडा दुधवा सुजडोला बुडानिया कंवरपुरा नरहड़ नरहड़ घंडेली जोहड़ी पटेल नगर हरिपुरा बजावा गोविंदपुरा घुमनसर खुर्द तीगियास सैनीपुरा कुतुकपुरा मंड्रेला अरडावता ओजटू। राजेश दहिया ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। यह बजट स्वीकृति पिलानी क्षेत्र में आंगनबाडियों को ओर अधिक सुदृढ़ करेगी एवं विद्यार्थियो को बेहतर सुविधाओं से युक्त शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगी।

Related Articles