पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से 19.49 लाख रुपए जब्त किए
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से 19.49 लाख रुपए जब्त किए

बगड़ : डीजीपी के निर्देश पर हुई विशेष नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दिल्ली से मवेशी बेचकर आ रहे व्यापारियों की कार से 19.49 लाख रुपए ज्बत किए है। दरअसल डीजीपी ने दो दिन विशेष नाकाबंदी के आदेश दिए है। बगड़ थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह बाइपास पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही अर्टिगा कार को रुकवाकर तलाशी ली गई। कार में बैठे सात जने बैठे थे। थानाधिकारी चंद्रभान के मुताबिक कार की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर अलग अलग बैग में 19 लाख 49 हजार 500 रुपए मिले। गाड़ी में सवार व्यक्तियों से उक्त राशि के बारे में पूछा गया। इन लोगों ने दिल्ली में मवेशी बेचकर आने की बात कहीं, लेकिन रुपए संबंधी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। रुपए प्राप्त करने के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज पेश किए। ऐसे में यह राशि हवाला की होने का अंदेशा होने पर रकम और गाड़ी के कागजात नहीं होने पर गाड़ी को जब्त कर लिया। थानाधिकारी का कहना है कि रकम के बारे में ठोस साक्ष्य नहीं पेश कर सके। सबूत पेश करने के बाद रकम छोड़ दी जाएगी।
