राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव मुस्ताक खान का जन्मदिन बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव मुस्ताक खान का जन्मदिन बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव मुस्ताक खान का जन्मदिन बड़ी ही सादगी के साथ राजकीय भरतीया अस्पताल में मरीजों को फल – फ्रूट वितरण कर मनाया गया ।छात्र नेता फरमान खान ने कहा मुस्ताक खान राजनीति में अपना ऊंचा कद रखते ही रखते हैं। और समाज सेवा में भी है पीछे नहीं है। हर समाज में निर्धन व असहाय लोगों की मदद करते। हैं ।पार्षद अंजनी शर्मा, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, गुलजार खान, पार्षद प्रतिनिधि फारूक खान, छात्र नेता आदिल गौरी, युवा नेता तौफीक खान मिटकी, छात्र नेता नरपत रोलन ने कांग्रेस नेता मुस्ताक खान के जन्मदिन के अवसर पर भरतीया अस्पताल चूरू में महिला वार्ड में मरीजों को फल वितरण कर व केक काटकर मनाया। प्रदेश सचिव मुस्ताक खान ने इस पुण्य कार्य के लिए सभी को साधुवाद दिया। इस अवसर पर समीर खान, अरमान खान, सैफ कुरैशी, अज्जू लुहार, इमरान खान, कुलदीप, सूफियान झारिया, अमजद अखान, इरफान खान, साहिल खान, शाहिद, धोनी, मुस्लिम, नदीम, तौहीद, फरहान आदि उपस्थित रहे ।