झुंझुनूं से दो डॉक्टर श्री गंगानगर भेजे:BDK हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट को दोपहर में किया रवाना; बॉर्डर पर हेल्थ सर्विस होगी मजबूत
झुंझुनूं से दो डॉक्टर श्री गंगानगर भेजे:BDK हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट को दोपहर में किया रवाना; बॉर्डर पर हेल्थ सर्विस होगी मजबूत

झुंझुनूं : भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए BDK हॉस्पिटल से दो विशेषज्ञ डॉक्टरों को श्री गंगानगर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार यह निर्णय सीमावर्ती क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लिया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश साबू ने इस संबंध में बताया कि झुंझुनूं जिले से एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. मोहमद खालिद खान और फिजिशियन डॉ. राहुल चौधरी को श्री गंगानगर के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि श्री गंगानगर जिले में वर्तमान में चिकित्सकीय आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन दोनों विशेषज्ञों को भेजना का निर्णय लिया है।
प्रिंसिपल राकेश साबू ने सीमावर्ती क्षेत्रों के हालात पर सरकार द्वारा बरती जा रही विशेष सतर्कता को लेकर कहा कि इसी क्रम में आवश्यक चिकित्सा बल को तुरंत तैनात किया जा रहा है। बीडीके अस्पताल की ओर से दोनों डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और उन्हें दोपहर में ही श्री गंगानगर के लिए रवाना कर दिया गया। सरकार को श्री गंगानगर में फिजिशियन और एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की कमी की सूचना मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल आदेश जारी कर इन विशेषज्ञों की तैनाती की है। फिलहाल दोनों डॉक्टरों को अस्थाई रूप से भेजा गया है।