25 हजार का इनामी बदमाश दीपू झेरली गिरफ्तार:पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते समय हुआ था फरार, भिवानी जेल से लाया गया
25 हजार का इनामी बदमाश दीपू झेरली गिरफ्तार:पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते समय हुआ था फरार, भिवानी जेल से लाया गया

पिलानी : पिलानी पुलिस ने रेंज स्तर के टॉप-10 अपराधियों में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीपू झेरली को भिवानी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। दीगपाल उर्फ दीपू पिलानी थाने का हिस्ट्री शीटर है। 26 जनवरी 2024 को मंड्रेला पुलिस को सूचना मिली थी कि खुडानिया गांव में कुछ लोग पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर अमित उर्फ भांजा, सुनील उर्फ सोनू और सुनील प्रजापत को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक देशी पिस्टल, तीन कारतूस, एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किए गए। साथ ही लाल मिर्च पाउडर, रस्सी और प्लास्टिक टेप भी मिले।
इस दौरान तीन बदमाश फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने दिनेश उर्फ टिंकू और महावीर सिंह को भी पकड़ लिया। लेकिन 38 वर्षीय दीगपाल उर्फ दीपू तब से फरार ही था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के अनुसार, दीपू के खिलाफ पिलानी, जयपुर और लोहारू थानों में 17 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कई स्थानों पर तलाश के बाद उसे गिरफ्तार किया है।