[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीबी अस्पताल में खिड़कियों पर लगाए काले पर्दे:मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल, कर्मचारियों को किया अलर्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीबी अस्पताल में खिड़कियों पर लगाए काले पर्दे:मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल, कर्मचारियों को किया अलर्ट

डीबी अस्पताल में खिड़कियों पर लगाए काले पर्दे:मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल, कर्मचारियों को किया अलर्ट

चूरू : एयर स्ट्राइक के बाद डीबी अस्पताल का प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अस्पताल में 20 बेड का बर्न वार्ड तैयार करवा दिया गया है। शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल के पीकू वार्ड, मेडिकल आईसीयू, एमसीएच में बने ऑपरेशन थिएटर, एफबीएनसी, इमरजेंसी वार्ड सहित अस्पताल के कई वार्डों में काले पर्दे लगवा दिए हैं। अस्पताल के सभी वार्डों में चार महीने की दवाई भी स्टॉक की जा रही है।

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार और अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में खिड़कियों पर काले रंग के पर्दे लगा दिए गए हैं। जिस पर ब्लैक आउट की स्थिति में कोई परेशानी नहीं हो। इस स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय सहित कई अस्पताल कर्मचारियों के वीकली ऑफ और छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि अस्पताल में आपात स्थिति से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर के ऊपर दो नए ऑपरेशन थिएटर भी तैयार किए गए। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर को ट्रॉमा इमरजेंसी बनाया जाएगा। जिसमें हादसे में आने वाले घायलों का इलाज भी किया जाएगा।

ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करने की अपील

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार और अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड को श्रीगंगानगर भेजा गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाओं से ब्लड डोनेट करवाने की अपील की गई है। नेगेटिव ग्रुप वाले डोनर ब्लड बैंक में अधिक से अधिक संख्या में ब्लड डोनेट करें। जिससे आपात स्थिति में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।

Related Articles