[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन:बीडीओ पर गाली देने और प्रताड़ित करने का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन:बीडीओ पर गाली देने और प्रताड़ित करने का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

सिंघाना में ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन:बीडीओ पर गाली देने और प्रताड़ित करने का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति में बीडीओ और ग्राम विकास अधिकारियों के बीच विवाद सामने आया है। ग्राम सेवक संघ के अध्यक्ष हरपाल सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने जिला परिषद सीईओ रणजीत गोदारा को ज्ञापन सौंपा। ग्राम विकास अधिकारियों का आरोप है कि बीडीओ दारा सिंह फोन पर अश्लील गालियां देते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं। इस कारण वे अपना काम सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। बीडीओ रोजाना फोन पर धमकी देते हैं और दबाव बनाते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि समय पर काम करने के बावजूद उन्हें चार्जशीट और नोटिस दिए जा रहे हैं। बिलों के भुगतान को लेकर भी दबाव बनाया जाता है। इस मानसिक प्रताड़ना से कई अधिकारी ट्रांसफर करवाने को मजबूर हैं। सीईओ रणजीत सिंह ने मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई का भी वादा किया है। ग्राम विकास अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। बीडीओ दारा सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई थी, जो समय पर नहीं मिली। वह बेवजह मुद्दा बना रहे हैं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रकाशचंद शर्मा, कैलाशचंद शर्मा, संदीप कुमार, रामकुमार मीणा, राजकुमार जांगिड़, योगेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, उपेन्द्र, गणेश कुमावत, चेतराम मीणा, खुशीराम मीणा, दिनेश कुमार, प्रियंका समेत कई ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles