अंधड़ से प्रभावित व्यवस्थाओं की जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने की समीक्षा
छुट्टी के दिन घर पर ही बुलाई अधिकारियों की बैठक, बिजली और पानी के महकमें के अधिकारी रहे मौजूद, तेज अंधड़ के बाद भी ‘मिशन मोड’ पर कार्य किया जिला प्रशासन ने, बिजली की सभी जगहों की लाइनें कर दी गई शुरू, करीब 100 से ज्यादा गांवों की बिजली सप्लाई हो गई थी प्रभावित, बिजली के तार—पोल टूटने से पेयजल सप्लाई भी हो गई थी बाधित, लेकिन बैठक में दोनों ही विभागों के अधिकारियों ने कहा - अब सब दुरुस्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : गुरुवार-शुक्रवार रात्रि आए तेज अंधड़ से झुंझुनूं जिले में हुए नुकसान पर झुंझुनूं कलेक्टर रामावतार मीणा लगातार सक्रिय नजर आए। शुक्रवार सुबह ही जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बिजली, पानी और राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को नुकसान का आंकलन और प्रभावित लोगों की समस्या समाधान के निर्देश दे दिए थे। वहीं शनिवार को अवकाश के दिन भी अंधड़ प्रभावित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर उन्होंने बिजली और पानी महकमों के अधिकारियों की अपने आवास पर बैठक बुलाई। जिला कलक्टर ने सभी से एक-एक बिंदू पर जानकारी हासिल की। कलेक्टर ने कहा कि अंधड़ से अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन बिजली और पानी की सप्लाई बाधित हुई थी। जिसे हमारे विभागों की टीमों ने 16 से 18 घंटों में सभी जगहों पर बिजली सप्लाई सुचारू करवा दी गई है। इसके अलावा जिन लोगों के मकानों को नुकसान हुआ है या फिर टीन शैड वगैरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके लिए भी राजस्व अधिकारियों को सर्वे के निर्देश दिए गए हैं।
आपदा सहायता के नियमों में आने वाले नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। इधर, अजमेर डिस्कॉम के एसई महेश कुमार टीबड़ा ने बताया कि पूरे जिले में आए अंधड़ से डिस्कॉम को करीब सवा करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। 330 के करीब पोल और इसके अलावा ट्रांसफॉमर और बिजली लाइन टूटी है। जिन्हें दुरूस्त करवा दिया गया है। बीती रात को 3 बजे तक अजमेर डिस्कॉम की टीमें लगी हुई थी। जिन्होंने 100 से अधिक गांवों की बाधित हुई बिजली सप्लाई को सुचारू करवा दिया है। वहीं शुक्रवार शाम से ही अंधड़ से प्रभावित व्यक्तिगत उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई को दुरूस्त करने का काम जारी है। जो भी लगभग अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अंधड़ के कारण जिले में कोई भी 33 केवी और 11 केवी का पावर हाऊस बंद नहीं है। आने वाले दिनों में भी मौसम से बिजली सप्लाई बाधित ना हो, इसके लिए भी सभी टीमें अलर्ट मोड पर है। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंधड़ के कारण टूटे बिजली के पाल, तार और ट्रांसफॉर्मरों के कारण उनके भी 35 से 40 ट्यूबवैल बंद हो गए थे। लेकिन अजमेर डिस्कॉम ने सभी ट्यूबवैलों से जुड़ी बिजली सप्लाई को प्राथमिकता के आधार पर शुरु कर दिया है।
आमजन व विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सावधानियां:
- घर/प्रतिष्ठान की पुरानी वायर बदलवाएं,
- वायर का लोड चैक करवाए
- गर्मियों को देखते हुए लोड क्षमता से अधिक के उपकरण नहीं चलाए
- वायरिंग कटी फटी हो तो तुरंत बदलवाएं
- ट्रांसफार्मर या पोल के नीचे टैंट या शामियाना नहीं लगाएं