गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि से प्याज और सब्जी की फसल में भारी नुकसान
किसानों, पेड़ पौधों और पशु पक्षियों के लिए कहर बनी ओलावृष्टि, ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में नुकसान का आंकलन कर सरकार किसानों को मुआवजा दे.. मूलचंद खंरीटा तहसील अध्यक्ष किसान सभा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
गुढ़ागौड़जी : जिले के गुढ़ागौड़जी व उदयपुरवाटी क्षेत्र के चंवरा किशोरपुरा, हीरवाना, मैनपुरा, गढला, बामलास, ककराना, दीपपुरा सहित दर्जनों गांव में भारी ओलावृष्टि से सब्जी और प्याज की फसलों में भारी नुकसान की आशंका है। शनिवार शाम दर्जनों गांवों में तेज वर्षा के साथ बड़े बेर के आकार के ओले गिरे। ओले रुक रुक कर लगातार जारी रहे। मैनपुरा के पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बराला, बामलास सरपंच जयपाल जाखड़, ख्यालीराम गठीला ककराना के अनुसार ओलों से प्याज और सब्जी की फसल में भारी नुकसान हुआ है। वहीं किसानों, पेड़ पौधों और पशु पक्षियों पर ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है। ओलों से पेड़ पौधों की अधिकांश पत्तियां नीचे गिर गई।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे ओले तकरीबन ढाई दशक पहले पड़े थे। किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खंरीटा ने बताया कि जिन क्षेत्रों में ओलो से प्याज और सब्जी की फसल में नुकसान हुआ है उसकी राजस्व विभाग गिरदावरी करे। उन्होंने सरकार और प्रशासन से ओलावृष्टि से हुए नुकसान का किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। गौरतलब है कि गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के इन गांवों में प्याज और सब्जी की फसल बहुतायात में है।