सिंघाना में श्याम महोत्सव में झूमे भक्त:गंगा मंदिर कुंड में हुई भजन संध्या, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
सिंघाना में श्याम महोत्सव में झूमे भक्त:गंगा मंदिर कुंड में हुई भजन संध्या, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

सिंघाना : सिंघाना के गंगा मंदिर कुंड परिसर में श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से श्याम बाबा का महोत्सव आयोजित किया गया। श्याम भक्तों ने मुख्य यजमान की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना की और दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
प्रधान हरिकृष्ण यादव ने कहा कि श्याम बाबा हारे हुए का सहारा हैं और उनके दरबार में जाने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। कार्यक्रम में भजन गायकों ने श्याम प्रभु के मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। स्थानीय कलाकार पवन अग्रवाल ने विभिन्न भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके भजनों पर पूरा पंडाल ‘हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा’ के जयघोष से गूंज उठा।

महोत्सव के समापन पर आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष विजय कुमार पांडे ने की। कार्यक्रम में अंकित चौधरी, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, सोनू मित्तल, मोहित पंसारी, सतीश चौधरी, राहुल केडिया, अचल अग्रवाल, गजानंद, बबल चौधरी, भारत अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।