स्कूल बस ने एक्सयूवी को मारी टक्कर:गनीमत रही कि बड़ा हादसा टला, हेंड ब्रेक फेल होने हुआ हादसा, करीब 200 मीटर पीछे चली बस
स्कूल बस ने एक्सयूवी को मारी टक्कर:गनीमत रही कि बड़ा हादसा टला, हेंड ब्रेक फेल होने हुआ हादसा, करीब 200 मीटर पीछे चली बस

झुंझुनूं : शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक निजी स्कूल की बस ने एक्सयूवी को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस का हैंडब्रेक फेल हो गया था, जिससे वह करीब 200 मीटर तक पीछे चली गई और रास्ते में खड़ी 2-3 अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। इस घटना के बाद मौके पर काफी हंगामा हो गया और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।
कैसे हुआ हादसा
एक्सयूवी मालिक डॉ. कैलाश रहाड़ के अनुसार, उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर उनके गांव जा रहा था। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में जब वह पहुंचा तो वहीं खड़ी जय पब्लिक स्कूल की बस अचानक पीछे की तरफ आ गई और उनकी गाड़ी से टकरा गई। बस के पीछे हटने का कारण उसका हैंडब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। इस दौरान बस ने आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल धर्मपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभाला और दोनों वाहनों को कोतवाली थाने भिजवाया। हेड कांस्टेबल धर्मपाल ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जैसे ही रिपोर्ट दर्ज होगी, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।