खेतड़ी के सुनारी में पेयजल संकट:एक महीने से आमजन हो रहे परेशान, पानी की टंकी क्षतिग्रस्त होकर गिरी
खेतड़ी के सुनारी में पेयजल संकट:एक महीने से आमजन हो रहे परेशान, पानी की टंकी क्षतिग्रस्त होकर गिरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के सुनारी गांव में पानी की टंकी क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी को ज्ञापन देकर पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की है।
पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया एवं ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पहले गांव की पहाड़ी पर बनी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त होकर गिर गई थी। जिससे पूरे गाँव मे पानी सप्लाई होती थी।इसके बाद से गांव में पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद हो गई है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग को समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीण मंहगे भाव में पानी के टैंकर गिरवाने को मजबूर है। लेकिन गरीब आदमी मंहगे भाव में पानी के टैंकर नहीं गिरा सकता जिससे काफी समस्या हो गई है।ग्रामीणों दो-दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पीएचडी विभाग की तरफ से समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया, ग्यारसी लाल मेहरा, बिड़दीचंद, सरदार सिंह नेहरा, चैनाराम नेहरा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।