डीबी अस्पताल चूरू को मिला नया अधीक्षक:डॉ. दीपक चौधरी ने संभाला पदभार, कहा- मरीजों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
डीबी अस्पताल चूरू को मिला नया अधीक्षक:डॉ. दीपक चौधरी ने संभाला पदभार, कहा- मरीजों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

चूरू : चूरू के डीबी अस्पताल में एनेस्थेटिक विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक चौधरी को नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है। पूर्व अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने उन्हें चार्ज सौंप दिया है। नए अधीक्षक का स्वागत अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग अधिकारियों ने माला पहनाकर किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. चौधरी ने कहा कि वे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मरीजों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए वे वार्ड प्रभारियों के साथ पंखे, कूलर और पेयजल व्यवस्था का जायजा लेंगे।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने डॉ. चौधरी के नेतृत्व में अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार की उम्मीद जताई है। पूर्व अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने लगभग तीन साल तक सफल कार्यकाल पूरा किया।
डॉ. दीपक चौधरी सहज और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनके नेतृत्व में एनेस्थेटिक विभाग की टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर डिप्टी एमएस डॉ. इदरिश खान, डॉ. रमाकांत वर्मा समेत अस्पताल के कई वरिष्ठ चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद थे।