[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में एसडीएम ऑफिस का घेराव:भादासर पीएचसी में रिक्त पद भरने की मांग, विरोध प्रदर्शन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में एसडीएम ऑफिस का घेराव:भादासर पीएचसी में रिक्त पद भरने की मांग, विरोध प्रदर्शन किया

सरदारशहर में एसडीएम ऑफिस का घेराव:भादासर पीएचसी में रिक्त पद भरने की मांग, विरोध प्रदर्शन किया

सरदारशहर : अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में मंगलवार को ग्रामीणों ने सरदारशहर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। भादासर पीएचसी में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया। किसान नेता भगवान राम जाखड़ और कम्युनिस्ट पार्टी नेता रामकिशन छींपा ने बताया कि पिछले चार दिनों से पीएचसी के सामने अनिश्चितकालीन धरना जारी है। चिकित्सा विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी अभी तक वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है।

पंचायत समिति सदस्य महावीर जाखड़ के अनुसार, इस पीएचसी से 11 गांवों के मरीजों को सेवाएं मिलती हैं। उचित चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में मरीजों को सरदारशहर या बीकानेर जाना पड़ता है। अस्पताल में स्वीकृत पदों में से चार पद खाली हैं। भगवान राम जाखड़ ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में रिक्त पदों को नहीं भरा गया, तो स्थानीय लोग सरदारशहर-बीकानेर मुख्य सड़क को जाम कर देंगे। खाली पदों में चिकित्सा अधिकारी, जीएनएम, फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं।

प्रदर्शनकारियों ने पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड करने की भी मांग की है। विरोध प्रदर्शन में महावीर जाखड़, गंगाजल सुथार, मामराज, गोमदराम, बालूराम, ईश्वरराम सिंह, रेवतराम, भैराराम, श्रवण कुमार, रामकरण, सावताराम, सत्यनारायण और पूर्णाराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Related Articles