[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्याम रंग में रंगा कॉपर, नगर के मुख्य मार्गो से निकाली श्याम बाबा की शोभायात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्याम रंग में रंगा कॉपर, नगर के मुख्य मार्गो से निकाली श्याम बाबा की शोभायात्रा

श्याम रंग में रंगा कॉपर, नगर के मुख्य मार्गो से निकाली श्याम बाबा की शोभायात्रा

खेतड़ी नगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर में श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में सोमवार देर शाम को 26वीं श्याम बाबा की शोभा यात्रा निकाली गई। समाज सेवी बबलू अवाना, मनोज अग्रवाल, ममता अग्रवाल की मुख्य यजमानी में श्याम भक्त गोपालसिंह व विमश शर्मा ने बाबा का अलौकि श्रृंगार कर विधिवत रूप से निशान की पूजा अर्चना कर श्याम बाबा की शोभायात्रा को रवाना किया। मंदिर से प्रारंभ हुई श्याम बाबा की शोभायात्रा रंग-गुलाल उड़ाते, नाचते गाते न्यू मार्केट, यादव धर्मशाला, सुभाष मार्केट, एनटीए कॉलोनी, हाट बाजार, थर्ड सेक्टर, जगदंबा मार्केट, सैंट्रल मार्केट, सब्जी मंडी होते हुए देर शाम को सनातन धर्म मंदिर में पहुंच कर संपन्न हुई। देर रात्री को स्थानिए कलाकारों द्यारा श्याम बाबा के भजनों का आयोजन किया गया। श्याम भक्त गोपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर भंडारे का आयोजन किया जाएंगा।

इस मौके पर रमेश बारी, संजय केडिया, लक्ष्मीनारायण शर्मा, पंड़ीत सुमन तिवाड़ी, रमेश कुमार, राकेश कुमार, जितेंद्र भारद्वाज, मनोज, राधा किशन, धीरज, उत्तम सोलंकी, पंकज, हरिश बंसल, हंशराज, सज्जन मित्तल, नारू, बृजलाल, पंडित अमित शास्त्री, रामचंद्र बेनीवाल, गोपाल कृष्ण भादरा, अरविंद सैन, सुधा, माया, पूनम चौधरी, मंजू, कमला मीणा, सुनीता, निशा, कौशल्या, गीता अग्रवाल, राखी सहित सैंकड़ों श्रृद्धालूओं ने श्याम बाबा की शोभायात्रा में भाग लिया। गुरूवार दोपहर साढे बारह बजे श्री श्याम बाबा की ज्योत प्रज्जवलित व पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया जाएंगा।

Related Articles