14 मेधावी छात्रों को पीसी टैबलेट किए वितरित:डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, ऑनलाइन शिक्षण सामग्री का मिलेगा लाभ
14 मेधावी छात्रों को पीसी टैबलेट किए वितरित:डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, ऑनलाइन शिक्षण सामग्री का मिलेगा लाभ

पाटन : पाटन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 8 के मेधावी विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पीसी टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में कुल 14 टॉपर विद्यार्थियों को टैबलेट के साथ-साथ सिम और पावर एडेप्टर भी प्रदान किए गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश टेलर, सहायक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार और प्रभारी विक्रम शेरावत के साथ विद्यार्थियों को यह उपकरण वितरित किए। यह पहल डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री का लाभ मिलेगा और वे डिजिटल युग में बेहतर तरीके से सीख सकेंगे।