[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रासेयो ईकाइ का सात दिवसीय शिविर आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रासेयो ईकाइ का सात दिवसीय शिविर आयोजित

रासेयो ईकाइ का सात दिवसीय शिविर आयोजित

चूरू : राजकीय कन्या महाविद्यालय राजगढ़ की रासेयो ईकाइ का सात दिवसीय शिविर गोद लिए गये वार्ड संख्या 34 रामबास में आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम प्रभारी अंजलि शर्मा ने बताया कि तृतीय दिवस की थीम करो योग रहो निरोग रही। रासेयो के लक्ष्य गीत से प्रारंभ हुए इस शिविर में छात्राओं ने सेवा सत्र, राकेश जांगिड़ एवं रेखा बहन के सान्निधय में गायों की सेवा, साफ सफाई इत्यादि कार्य किये। बौद्धिक सत्र हेतु विद्वान नरेन्द्र भारतीय खारिया रहे जिन्होने योग को मनोरंजक तरीके से करवाने के साथ साथ छात्राओं में राष्ट्रीय सेवा संबंधी व्याख्यान दिया और चन्द्रशेखर आजद का बलिदान दिवस मनाया। शून्य प्लास्टिक उपयोग के संदेश के लिए छात्राओं भोजन आदि कार्यों के लिए किसी प्रकार का प्लास्टिक उपयोग नहीं किया तथा स्वयंसेविका छात्राओं ने वार्ड 34 में रैली कर योग एवं जीरो प्लास्टिक यूज का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ रघबीर सिंह ने शिविर का निरीक्षण कर प्रशंसा व्यक्त की। स्वयसेंविक छात्राओं को देशभक्ति से ओपप्रात गीतों का दोहरान करवाया गया। कार्यक्रम संचालन नितेश दीक्षित ने किया। इस अवसर पर खेमराज, सतीश, प्रेम प्रकाश, प्रताप आदि का योगदान रहा ।

Related Articles