[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कृषि उपज मंडी में चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े:1:30 बजे आए तीन नकाबपोश चोर,आक्रोश में आज रात 12 बजे से अनाज और राशन दुकानें बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कृषि उपज मंडी में चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े:1:30 बजे आए तीन नकाबपोश चोर,आक्रोश में आज रात 12 बजे से अनाज और राशन दुकानें बंद

कृषि उपज मंडी में चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े:1:30 बजे आए तीन नकाबपोश चोर,आक्रोश में आज रात 12 बजे से अनाज और राशन दुकानें बंद

सीकर : सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी में देर रात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़े। चोर इन दुकानों के ताले तोड़कर इनमें रखी नगदी सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार दुकानों पर आए तो उन्हें ताले टूटे देख चोरी का पता चला। चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही है।

घटना के बाद पुलिस से बातचीत करते हुए व्यापारी।
घटना के बाद पुलिस से बातचीत करते हुए व्यापारी।

मंडी के अध्यक्ष नवरंग खीचड़ ने बताया कि रात 1:30 के करीब चार दुकानों के ताले तोड़े गए। इन दुकानों में रखी नगदी,चांदी के बर्तन सहित अन्य सामान चोरी हो गया। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन मंडी प्रशासन और पुलिस लापरवाही बरत रही है। ऐसे में आज चोरी की घटना होने के बाद करीब 1 घंटे तक मंडी का मुख्य गेट बंद रखकर विरोध जताया गया।

नवरंग का कहना है कि मंडी में पांच गार्ड्स की व्यवस्था होने के बावजूद भी चोरी की घटनाएं हो रही है। इतना ही नहीं यहां पर लाइट की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। हर बार कोई वारदात होने या किसी मीटिंग में इस संबंध में अवगत करवाया जाता है तो पुलिस और मंडी प्रशासन दोनों ही आश्वासन देते हैं। लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाती है। ऐसे में दोपहर में मंडी व्यापारियों ने बैठक कर निर्णय किया कि आज रात 12 बजे से मंडी में अनाज और राशन की दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी।

चोरी के बाद बिखरा सामान।
चोरी के बाद बिखरा सामान।

बता दें कि कृषि उपज मंडी सीकर में सीकर से जयपुर जाने वाली सड़क किनारे मौजूद है। जहां 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। इतना ही नहीं आसपास आबादी इलाका है। पुलिस की यहां रात को गश्त भी होती है लेकिन इसके बावजूद भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल अब पुलिस मामले में मंडी के सुरक्षा गार्ड्स को भी संदिग्ध मानते हुए पूछताछ कर रही है।

Related Articles