सेना के जवान के घर में दिनदहाड़े चोरी:20 लाख के जेवर और नगदी ले उड़े बदमाश, कार्यक्रम में बाहर गया था परिवार
सेना के जवान के घर में दिनदहाड़े चोरी:20 लाख के जेवर और नगदी ले उड़े बदमाश, कार्यक्रम में बाहर गया था परिवार

पिलानी : पिलानी में सोमवार सेना के जवान के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। असम में तैनात आर्मी जवान राजीव कुमार बिंवाल के घर से चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए नकद चुरा लिए। राजपुरा कॉलोनी के वार्ड नंबर 33 में गोविंदपुरा रोड पर स्थित घर को चोरों ने उस समय निशाना बनाया, जब परिवार हरियाणा के रेवाड़ी में एक दशोठन समारोह में गया हुआ था।
परिवार सुबह 9 बजे घर से निकला था और सुरक्षा के लिए घर की चाबी पड़ोसियों को सौंप गया था। शाम 6 बजे जब पड़ोसी ने घर की जांच की तो हॉल का ताला टूटा हुआ मिला। जांच में पता चला कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और अंदर के कमरों के ताले तोड़कर आलमारी से सोने का हार, कानों की बालियां और करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए।
स्थानीय समाज सेवी रोहिताश्व रणवा ने बताया-कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। मंगलवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की है।