एसीबीईओ विनय सोनी ने कराया सूर्य नमस्कार का अभ्यास
एसीबीईओ विनय सोनी ने कराया सूर्य नमस्कार का अभ्यास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान,बीकानेर के निर्देशानुसार दिनांक 3 फरवरी 2025 को सूर्य सप्तमी के अवसर पर राज्य के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों की प्रार्थना सभा में प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक एक साथ सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाना है जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों,पूर्व छात्रों, अतिथियों, ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा इसके पश्चात 2:00 बजे तक राजकीय विद्यालय द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर जबकि निजी विद्यालय द्वारा पीएसपी पोर्टल पर सूर्य नमस्कार आयोजन की प्रविष्टि की जानी है। इन्ही निर्देशों की पालना में करणपुरा गांव स्थित राजकीय विद्यालय में शाला संबलन के दौरान एसीबीईओ विनय कुमार सोनी ने विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे सूर्य नमस्कार का अवलोकन कर इसके आसनों को अभ्यास करवाया और बताया कि सूर्य नमस्कार शरीर एवं मन के समन्वय के साथ 12 चरणों में किए जाने वाले आठ आसनों का संयोजन है इसको रोजाना करने से रक्त संचार बेहतर होता है,मांसपेशियां मजबूत होती है,तनाव कम होता है, पाचन तंत्र मजबूत होता है,त्वचा में निखार आता है और वजन कम करने में मददगार होता है। इस दौरान आरपी देवेन्द्र सिंह राहड़ ने कक्षा कक्षों में विद्यार्थियों को संबलन प्रदान किया। संस्था प्रधान दलीप सरावग ने विद्यालय की भौतिक संसाधनों में भामाशाहों द्वारा करवाए विकास कार्यों तथा मरम्मत योग्य कक्षों की स्थिति के बारे मे अवगत कराया।