जल रहेगा तभी हमारा कल रहेगा – सौरभ शर्मा
जल रहेगा तभी हमारा कल रहेगा – सौरभ शर्मा

खेतड़ी : राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार सैनी के निर्देशन में आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार इकाई ने जल संरक्षण की आवश्यकता, महत्वत्ता एवं पेयजल बचाने के उपायों की जानकारी देने के लिये गुरुवार राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय खेतड़ी में जल साक्षरता कार्यक्रम के तहत जलसंरक्षण के संदेश दिये, जिसमें स्कूल के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जलसंरक्षण के तहत विधालय में लघु फिल्म पानी पर हक हैं हमारा प्रर्दशित किया गया तथा इसके माध्यम से जल संरक्षण के संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में सामुदायिक विकास अधिकारी सौरभ शर्मा ने जल संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को जल का महत्व बताया, साथ ही कहा कि यदि जल का दुरूपयोग नहीं रोक पाये तो आने वाले समय में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। विद्यार्थियों से अपने विद्यालय के साथ घर, परिवार एवं मौहल्ले में लोगों को पानी बचाने के लिये प्रेरित करने की अपील की। शहर में किये जाने वाल जलापूर्ति व सीवर कार्य की जानकारी दी। उन्होने सीवरेज से होने वाले लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीवर कनेक्शन के बाद गन्दगी में कमी आयेगी शहर साफ व स्वच्छ रहेगा, जिससे पर्यावरण सही होगा।
सीएमएससी के योगेश आत्रेय ने विधार्थियों को बताया कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है इसलिये हमे अच्छी आदतें अपनानी चाहिए जैसे कि नित्य ज्ञान करना, नाखून काटना, दांतों की सफाई करना, खाना खाने से पूर्व हाथों को अच्छी तरह धोना और अपने आस पास सफाई रखने जैसी छोटी छोटी आदतें अपनाकर जीवन को निरोगी बनाया जा सकता है। इसके साथ ही कहा कि सीवर लाइन में रसोई व बाथरूम का कचरा, सब्जी के टुकडे, झूठन,चायपत्ती, अदरक के टुकड़े, गर्भनिरोधक, सेनेटरी नैपकिन, पॉलिथीन, राख, मिट्टी, बालों के गुच्छे, साबुन व कागज आदि नहीं जाने चाहिये। इससे सीवर लाईन चौक नहीं होगी एवं आपके घर के आस-पास बदबू तथा गंदगी नहीं फैलेगी। खेतड़ी शहर में रूडिप के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में विधार्थियों से फीडबैक भी लिया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभयसिंह, अध्यापक जगदीश प्रसाद, बाबूलाल, मुकेश, कुसुमलता, कविता ,एवं समस्त स्टाफ संवेदक के एस.ओ.टी, रितेश सैनी के साथ विद्यालय स्टाफ ने शिरकत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया व पानी की बचत, स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिये प्रोत्साहित किया।