नशा बेचने की फिराक में घूमते दो तस्कर किए गिरफ्तार:पुलिस को देखकर भागे तो दोनों को पीछा कर दबोचा, गांजा जब्त
नशा बेचने की फिराक में घूमते दो तस्कर किए गिरफ्तार:पुलिस को देखकर भागे तो दोनों को पीछा कर दबोचा, गांजा जब्त

सीकर : सीकर पुलिस ने नशा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। दोनों आरोपी गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे थे। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गोकुलपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान रायका कॉलोनी से बीकानेर बायपास रोड की तरफ आने वाले रास्ते पर एक महिला को पकड़ा है। महिला सामने से आ रही थी। महिला ने पुलिस की गाड़ी देखकर भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने महिला को रोककर पूछताछ की और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने महिला के कब्जे से 440 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया और महिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिला आरोपी की पहचान मंजू देवी (40) निवासी रायका कॉलोनी गोकुलपुरा, सीकर के रूप में हुई है। कार्रवाई में कांस्टेबल जयसिंह सहित अन्य की भूमिका रही।
वहीं उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस में जानकारी देते हुए बताया है कि चेकिंग के दौरान दासा की ढाणी रेलवे फाटक के पास से आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान इस्माइल (37) निवासी सीकर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल देवीलाल,मनोज सहित अन्य की भूमिका रही।