गावड़ी गांव में खनन का विरोध:ग्रामीण बोले-धमाकों से मकानों में आई दरारें, मशीनों को हटवाया
गावड़ी गांव में खनन का विरोध:ग्रामीण बोले-धमाकों से मकानों में आई दरारें, मशीनों को हटवाया

नीमकाथाना : नीमकाथाना के गावड़ी गांव में खनन और भारी ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ढाणी लोढ़ी में चल रही खनन गतिविधियों में की जा रही भारी ब्लास्टिंग से उनके मकानों में दरारें आ गई हैं और घर गिरने का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीण सुगन सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से चल रही यह अवैध ब्लास्टिंग मात्र 100 मीटर की दूरी पर की जा रही है, जिससे न केवल जन-जीवन बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह एकत्रित होकर खनन क्षेत्र में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि ग्रामीणों ने एलएनटी मशीन व ट्रैक्टर-ट्रालियों पर पथराव कर दिया। इस दौरान मजदूरों को भी वहां से भागना पड़ा।
दूसरी ओर खान संचालक दीपक महाजन का कहना है कि ब्लास्टिंग स्थल से आवासीय क्षेत्र 400 मीटर की दूरी पर है और सभी खनन कार्य कानूनी तरीके से किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा की गई तोड़फोड़ और हिंसक कार्रवाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। एक घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने खनन क्षेत्र से सभी मशीनें और वाहन हटवा दिए।