सादुलपुर नगरपालिका पहुंचे विधायक:बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी, स्ट्रीट लाइट और कचरा संग्रहण के लिए कहा
सादुलपुर नगरपालिका पहुंचे विधायक:बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी, स्ट्रीट लाइट और कचरा संग्रहण के लिए कहा

राजगढ़ : राजगढ़ शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक मनोज न्यांगली ने सोमवार को नगरपालिका कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी अजय प्रताप सिंह से मुलाकात की। विधायक ने शहर में फैली गंदगी, स्ट्रीट लाइट की खराब स्थिति और घर-घर कचरा संग्रहण की समस्याओं पर गंभीर चिंता जताई। इस दौरान कुछ कर्मचारियों के नहीं मिलने पर विधायक ने ईओ से इसकी जानकारी ली। जिस पर ईओ की ओर से बताया कि कर्मचारी छुट्टी पर हैं। इस पर मौके पर खड़े लोगों ने कहा कि कर्मचारी बिना सूचना के छुट्टी पर हैं। इस पर ईओ ने वाट्सऐप खोलकर उनकी एप्लीकेशन दिखाई।
विधायक ने कहा-शहर की गलियां कूड़े के ढेर में तब्दील हो गई हैं। रात में स्ट्रीट लाइट न होने से अंधेरा छाया रहता है, जिससे चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घर-घर कचरा संग्रहण के लिए इस्तेमाल होने वाले ऑटो टिपर खराब पड़े हैं, जिससे महिलाएं परेशान हैं। विशेष रूप से वार्ड नंबर 26 की समस्याओं को लेकर विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करेंगे। बैठक में निवर्तमान पार्षद और शहर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
इस दौरान सफाई कर्मियों के बकाया भुगतान, स्ट्रीट लाइट मरम्मत का भुगतान, ऑटो टिपर श्रमिकों का भुगतान और डीजल के बकाया भुगतान जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। विधायक ने स्पष्ट किया कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन करने के लिए वे मजबूर होंगे।