बिजनेसमैन के पैरों में गिरकर बदमाशों ने मांगी माफी:गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों का पुलिस ने निकाला जुलूस; पेड़ेवाला से 1 करोड़ फिरौती की डिमांड की थी
बिजनेसमैन के पैरों में गिरकर बदमाशों ने मांगी माफी:गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों का पुलिस ने निकाला जुलूस; पेड़ेवाला से 1 करोड़ फिरौती की डिमांड की थी

चिड़ावा : झुंझुनूं के चिड़ावा में मशहूर पेड़ेवाला की दुकान पर फायरिंग कर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाशों की पुलिस ने बाजार में परेड निकाली। गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों ने दुकान मालिक सुभाष राव के पैरों में गिरकर माफी भी मांगी। कहा- भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करेंगे, कसम खाते हैं।
चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया ने बताया- 16 दिसंबर 2024 को बदमाशों ने लालचंद पेड़ेवाला की दुकान पर फायरिंग की थी और फिरौती मांगी थी। वारदात को पुलिस ने गंभीरता से लिया। आईजी रेंज सीकर, एसपी. एडिशनल एसपी और सीओ के नेतृत्व में 8 टीमों का गठन किया गया।
ये टीमें लगातार तलाश में जुटी रहीं। अलग-अलग राज्यों में दबिश दी गई। इसके बाद मुख्य आरोपी दीपू चौराड़ी, प्रदीप पहलवान, प्रिंस डीडवाना को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों ने ही फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इन्हें वारदात से पहले और बाद में शरण लेने वाले आरोपी अमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मौका तस्दीक कराया गया। पुलिस बाजार में 500 मीटर तक परेड कालते हुए इन्हें उसी जगह लेकर गई, जहां इन्होंने फायरिंग की थी। लालचंद पेड़ेवाला की शॉप पर पहुंचते ही दुकान मालिक सुभाष राव के सामने कान पकड़ कर और हाथ जोड़कर माफी मांगी। तीनों बदमाश दुकान मालिक के पैरों में पड़ गए।

पड़ोसी दुकानदार बोला- जनता ने एकता का परिचय दिया
पेड़ेवाला के पड़ोसी दुकानदार महेंद्र धनखड़ ने कार्रवाई को लेकर कहा- आज ये जो घटनाक्रम (बदमाशों की परेड) हुआ, इसके लिए पुलिस का धन्यवाद। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्परता दिखाई। एसपी झुंझुनूं और उनकी टीम ने अच्छा काम किया। इस वारदात के बाद चिड़ावा की जनता ने भी संगठन दिखाया। व्यापारियों ने भी एकजुटता दिखाई। यह समाज के लिए अच्छा संकेत है।
पुलिस प्रशासन को बधाई। गोली कांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया और केस सुलझाया। अब मजबूती से कानूनी कार्रवाई करेंगे। – सुभाष राव मिठाई कारोबारी
पर्ची पर लिखा था- अगली बार गोली सीधे तेरे ऊपर चलेगी
बता दें कि 16 दिसंबर 2024 की शाम 6.25 बजे दुकान मालिक सुभाष राव का भतीजा गगन काउंटर पर था। एक बाइक पर दो युवक आए थे। इनमें से एक दुकान की तरफ बढ़ा और गगन को पर्ची दी थी। इसके बाद युवक ने दुकान पर 3 फायर किए। गगन ने झुककर जान बचाई थी।
दुकान के कर्मचारियों ने भी भागकर बचाव किया था। दो गोलियां काउंटर पर और एक गोली इलेक्ट्रिक कांटे पर लगी थी। वारदात के बाद युवक बाइक सवार साथियों के साथ भाग गया था।
काउंटर पर बदमाशों ने फिरौती के लिए जो पर्ची छोड़ी थी उसमें लिखा था- एक करोड़ रुपए तैयार कर लेना, वरना ये गोली आज तो तेरी दुकान पर चली है, अगली बार सीधे तेरे ऊपर ही चलेगी। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। ज्यादा खलीफा बनने की कोशिश मत करना। नहीं तो तेरी मौत का जिम्मेदार तू खुद होगा। दीषु चौधरी, प्रदीप पहलवान, प्रिंस डीडवाना, क्षत्रिय गैंग।
पर्ची मिलने के बाद मिठाई कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी थी। 20 मिनट बाद पुलिस पहुंची थी।


