[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर ने सुरक्षित पतंगबाजी के लिए आमजन से की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलक्टर ने सुरक्षित पतंगबाजी के लिए आमजन से की अपील

जिला कलक्टर ने सुरक्षित पतंगबाजी के लिए आमजन से की अपील

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मकर संक्रांति पर होने वाली पतंगबाजी में धातु निर्मित एवं चाईनीज मांझे के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आमजन से सुरक्षित पतंगबाजी की अपील की है। इस संबंध में आमजन के लिए जारी अपील वीडियो में जिला कलक्टर सुराणा ने सभी जिलेवासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मकर संक्रांति पर जिले में काफी पतंगबाजी होती है लेकिन इसमें पशु-पक्षियों एवं मानव की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाना चाहिए। धातु निर्मित अथवा चाईनीज मांझे का उपयोग किए जाने से कई प्रकार की दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे न केवल पशु-पक्षियों का अपितु कई बार मानव जीवन भी खतरे में पड़ जाता है। प्लास्टिक व चाईनीज मांझे का उपयोग काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए पतंगबाजी में इनका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। छतों पर चढ़कर पतंग उड़ाने में भी सावधानी रखे जाने की जरूरत है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि सवेरे 10 से शाम 4 बजे के बीच ही पतंग उडाएं तथा समुचित सावधानी रखें। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन सभी नगर निकायों में पशुपालन विभाग तथा सभी रेंज कार्यालयों में वन विभाग की ओर से विशेष शिविर लगाए जाएंगे। सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहेंगे। जिला कलक्टर ने आमजन से अनुरोध किया है कि पशु-पक्षियों एवं किसी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल इलाज के लिए लाएं ताकि समयबद्ध ढंग से चिकित्सा व्यवस्था की जा सके।

Related Articles