नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग निरस्त का विरोध:माकपा ने गुहाला में किया प्रदर्शन, 13 को होगी जनसभा
नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग निरस्त का विरोध:माकपा ने गुहाला में किया प्रदर्शन, 13 को होगी जनसभा

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को रद्द किए जाने के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुहाला में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया और भाजपा सरकार के खिलाफ दो घंटे तक नारेबाजी कर विरोध जताया। गुहाला सचिव ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि माकपा, नौजवान सभा, एसएफआई, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन और अन्य जनसंगठनों ने एकजुट होकर यह प्रदर्शन किया।
तहसील सचिव कॉमरेड गोपाल सैनी ने कहा कि इस राजनीतिक निर्णय से जनता आक्रोशित है। शेखावाटी और नीमकाथाना के लोग इसे कभी माफ नहीं करेंगे। एसएफआई जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि 13 जनवरी को नीमकाथाना में सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे और सरकार के इस कदम के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करेंगे।
इस दौरान माकपा तहसील सचिव एडवोकेट गोपाल सैनी, अखिल भारतीय किसान सभा नरसिंहपुरी अध्यक्ष सोहनलाल यादव, खेत मजदूर यूनियन जिला संयोजक ओमप्रकाश सैनी, एसएफआई जिला महासचिव विक्रम यादव, नौजवान सभा तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, तहसील सचिव मुकेश सैनी, रणजीत सैनी, गणेश सैन, राकेश सैन, सुनील यादव, सचिन सैनी और सुरेश सैनी समेत अन्य लोग मौजूद थे।