राष्ट्रीय जाट महासंघ ने एसपी शरद चौधरी के डीआईजी बनने पर सॉल साफा व माला पहनाकर सम्मान किया
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने एसपी शरद चौधरी के डीआईजी बनने पर सॉल साफा व माला पहनाकर सम्मान किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के डीआईजी बनने पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर दिग्गज जाट नेता शुभकरण चौधरी द्वारा जाट महासंघ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जाट समाज में व्याप्त सामाजिक कुरुतियों को मिटाने पर जोर दिया। इस समय जिला संयोजक मनरूप माठ एवं जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा और जिला उपाध्यक्ष केप्टन शिवप्रसाद चौधरी द्वारा सॉल, साफा पहनाया गया।
इस अवसर पर चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा, जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र कोठारी, पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र बनगोठड़ी, पिलानी ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला, जिला सचिव सत्यनारायण डुलानीया, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष रिटायर्ड प्राध्यापक संतोष चौधरी लालपुरिया, ब्लॉक प्रभारी संतोष तेतरवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष सरबती कस्वां, बड़ाऊ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बगड़िया, बढ़ाऊ ब्लॉक प्रभारी सुनील काजला एवं ब्लॉक महासचिव ओमवीर पूनिया द्वारा पुलिस अधीक्षक का माला पहनाकर के स्वागत किया गया।