पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन:हलवा और पकोड़े बनाकर भगवान को लगाया भोग, लोगों ने पाई प्रसादी
पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन:हलवा और पकोड़े बनाकर भगवान को लगाया भोग, लोगों ने पाई प्रसादी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में विभिन्न स्थानों पर पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। जहां पर प्रसादी बनाकर राहगीरों को खिलाई गई। जानकारी के अनुसार सात बत्ती के नजदीक खटीक समाज की तरफ से हलवा और पकोड़े बनाकर भगवान को भोग लगाया गया तथा राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया। यहां पूर्व पार्षद द्वारका प्रसाद असवाल, रामपाल खटीक, दिलीप असवाल, गजानंद असवाल, चिरंजी लाल, मूलचंद असवाल, प्रशांत असवाल, रोहिताश कुमार, मनोज कुमार, गंगाधर, महेंद्र कुमार, विनोद असवाल, महेश कुमार, अशोक असवाल, दिनेश असवाल, विक्रम, हंसराज आदि मौजूद थे। इसके अलावा सब्जी मंडी, घूम चक्कर, बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों ने आपसी सहयोग से पौष बड़े बनाकर राहगीरों को खिलाए गए।