नववर्ष के स्वागत में मनाया पौष बड़ा महौत्सव
नववर्ष के स्वागत में मनाया पौष बड़ा महौत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास कुमावत
उदयपुरवाटी : कस्बे के पुराने कुमावत चौक में युवाओं द्वारा नववर्ष के स्वागत में पहले दिन पौष बड़ा महौत्सव का आयोजन किया गया। पौष बड़ा व हलवा का भगवान कैलाशपुरी शिव मंदिर व बालाजी के भोग लगाया गया व प्रसादी के रूप में ग्रामीणों को वितरण किया गया। दिन भर कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान ओमप्रकाश कुमावत, अशोक कुमावत, विष्णु भार्गव, नेमीचंद कुमावत, जगदीप चुनवाल, राकेश सैन, गणेश कुमावत, प्रदीप भार्गव, दीपक कुमावत, केशर कुमावत आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।