[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले के 22 हजार विद्यार्थियों को यूनिफार्म का इंतजार:आधा सत्र बीता, अभिभावक असमंजस में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले के 22 हजार विद्यार्थियों को यूनिफार्म का इंतजार:आधा सत्र बीता, अभिभावक असमंजस में

जिले के 22 हजार विद्यार्थियों को यूनिफार्म का इंतजार:आधा सत्र बीता, अभिभावक असमंजस में

झुंझुनूं : आधा सत्र बीत चुका है, लेकिन अभी तक सरकारी स्कूल 8वीं तक के बच्चों को यूनिफार्म का कपड़ा नहीं मिला है। झुंझुनूं जिले में 22 हजार 895 विद्यार्थी ऐसे जिन्हें यूनिफार्म मिलनी है। यूनिफार्म का कपड़ा नहीं मिलने पर अभिभावक भी असमंजस में है, वे अपने खर्चे पर यूनिफार्म खरीदने पर मजबूर हो रहे है। कुछ बच्चें पिछले साल की ड्रेस पहनकर स्कूल जा रहे है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 8वीं तक के बच्चों को संबल प्रदान करने के लिए दो-दो स्कूल ड्रेस का कपड़ा देने की योजना शुरू की थी। उसकी सिलाई के 200 रुपए प्रत्येक बच्चे के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाते थे। बाकी राशि बच्चों के अभिभावक वहन करते थे। इस साल बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जुलाई में बच्चों को रेडिमेड यूनिफॉर्म देनी थी, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में देरी होने के कारण जिला स्तर पर अभी तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं हैं। जबकि पिछले साल नवंबर से दिसंबर के बीच सभी बच्चों को यूनिफॉर्म दे दी गई थी। लेकिन इस बार दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है। लेकिन अभी तक यूनिफार्म का लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस बार पहली से 5वीं तक के बच्चों को रेडिमेड यूनिफार्म दी जाएगी। वही 6 से 8वीं तक के बच्चों को कपड़ा मिलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष ढाका ने बताया कि यूनिफॉर्म की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जनवरी महीने में जिले के सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित कर दी जाएंगी। यूनिफॉर्म को सिलवाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को 200 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।

Related Articles