[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खादरा में जमीनी विवाद को लेकर पत्थरबाजी:बाइपास पर लगाया जाम, पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, गाड़ी के सामने बैठे परिजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

खादरा में जमीनी विवाद को लेकर पत्थरबाजी:बाइपास पर लगाया जाम, पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, गाड़ी के सामने बैठे परिजन

खादरा में जमीनी विवाद को लेकर पत्थरबाजी:बाइपास पर लगाया जाम, पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, गाड़ी के सामने बैठे परिजन

नीमकाथाना : गणेश्वर निकटवर्ती गांव खादरा बाइपास पर जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपर्टी व्यवसायी और खेत मे रहने वाले लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट पत्थरबाजी में बदल गई। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच भी झड़प हुई। सड़क के बीच जमकर बवाल हुआ।

जानकारी के अनुसार खादरा निमोद बाइपास पर स्थित खेत को लेकर प्रॉपर्टी व्यवसायी और ग्रामीणों के बीच जमकर बवाल हुआ। ग्रामीणों का आरोप है की प्रॉपर्टी डीलर कुछ लोगों के साथ खेत खाली करवाने के लिए पहुंचा। प्रॉपर्टी डीलर के साथ आई महिलाओं ने खेत मे रहने वाले परिवार के साथ मारपीट की। मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। खेत में काम करने वाली महिलाओं ने जब शोर शराबी किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, वही खादरा गांव के भी करीब 200 ग्रामीण घटना पर पहुंचे।

मौके पर बढ़ती भीड़ को देख प्रॉपर्टी व्यवसाय के साथ आई कुछ लोग मौके से फरार हो गए। गोसाई बिनानी खादरा बाइपास पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लोगों से समझाइश की। वही ग्रामीणों ने प्रॉपर्टी डीलर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों के बीच झड़प हो गई। महिलाएं पुलिस की गाड़ी के सामने आकर बैठ गई।

इस वजह से हुआ विवाद

चाचा परिजनों का आरोप है कि मक्खन लाल ने 10 साल पहले अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। अब धोखाधड़ी से अपने भतीजे सोहनलाल और सुणाराम के हिस्से की जमीन भी बेच दी। जब लोग बिजली कनेक्शन लेने गए तब मामले का खुलासा हुआ। गलत तरीके से जमीन का बेचान करने पर कोर्ट में भी इस्तगासा दिया गया है। फिर भी जबरन बेदखल किया जा रहा है। मौके पर आए ग्रामीण बद्री प्रसाद, पोखर मल, हेतराम आदि ने बताया कि यह जमीन सोहनलाल सुणाराम के हिस्से की है। मक्खन लाल का स्स जमीन पर कोई लेनदेना नही वह गलत दांवपेंच लगकर जमीन बेच रहा है।

इनका कहना है।

सदर थाना एसआई सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा-जमीनी विवाद की सूचना मिली थी, घटना पर मौके पर पहुंचे। बाइपास पर लोगों ने जाम लगा रखा था। समझश करके 10 मिनट बाद जाम को खुलवाया। मौजूद भीड़ पुलिस की गाड़ी के सामने आ गई थी। समझाइश कर मामला शांत करवाया गया।

Related Articles

21:53