जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : गणेशपुरा में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कैम्पर ने स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूल गाड़ी का इंतजार कर रहे चार बच्चों की जान बाल-बाल बच गई।
घटना के अनुसार चार बच्चे सड़क किनारे दीवार से सटकर खड़े हुए थे और स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। तेज रफ्तार से आ रही कैम्पर ने स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मारी और दुर्घटनास्थल से बिना रुकते हुए निकल गई। इस हादसे में गाड़ी के साथ खड़ा शिक्षक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
किसी बड़े हादसे से बचते हुए बच्चे दीवार से सटकर खड़े होने के कारण सुरक्षित रहे। वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। नवलगढ़ पुलिस घटना की जांच कर रही है और कैम्पर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इस हादसे में घायल शिक्षक और महिला को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह हादसा बच्चों के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि सड़क किनारे खड़े रहने का खतरनाक परिणाम हो सकता था, लेकिन दीवार के सहारे खड़े रहने से उनकी जान बची। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से नवलगढ़ में कैंपर और भारी वाहनों की चपेट में कई सड़क हादसे हो चुके हैं इन हादसों में कई लोग घायल हुए हैं और वाहनों की तेज रफ्तार भी एक बड़ा खतरा बन गया है।