[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में कैंपरों का आतंक: स्विफ्ट को मारी टक्कर, स्कूली बच्चों की जान बची


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में कैंपरों का आतंक: स्विफ्ट को मारी टक्कर, स्कूली बच्चों की जान बची

नवलगढ़ में कैंपरों का आतंक: स्विफ्ट को मारी टक्कर, स्कूली बच्चों की जान बची

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : गणेशपुर क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कैंपर वाहन ने स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में 5 से 6 स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

सुबह करीब 8 बजे, तेज गति से आ रहे कैंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत यह रही कि कार के पास खड़े स्कूली बच्चे सुरक्षित रहे। हादसे के बाद कैंपर चालक अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही नवलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से नवलगढ़ में कैंपरों और भारी वाहनों की चपेट में कई सड़क हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में कई लोग घायल हुए हैं और वाहनों की तेज रफ्तार भी एक बड़ा खतरा बन रही है। हाल ही में पुलिस ने गाटर लगी हुई कैंपरों पर बड़ी कार्रवाई की थी, ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके, लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं जारी हैं।

स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की संख्या बढ़ने पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इन वाहनों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।
इस हादसे ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से उठाया है। पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए फरार कैंपर को पकड़ने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Related Articles