सीकर में चौथी मंजिल से गिरा 12 साल का मासूम:पतंग लूटने के लिए निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चढ़ा था कुलदीप सिंह, परिजन एसके हॉस्पिटल में करेंगे प्रदर्शन
सीकर में चौथी मंजिल से गिरा 12 साल का मासूम:पतंग लूटने के लिए निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चढ़ा था कुलदीप सिंह, परिजन एसके हॉस्पिटल में करेंगे प्रदर्शन

सीकर : सीकर शहर के वार्ड नंबर-41 स्थित गोगामेड़ी के पास बीती देर शाम निर्माणाधीन रेजिडेंसी की चौथी मंजिल से पतंग लूटने के चक्कर में नीचे गिरने से 12 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग बच्चे को एसके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल मृतक बच्चे कुलदीप सिंह का शव एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजन वीरेंद्र सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम मोहल्ले के कुछ बच्चे वार्ड नंबर-41 स्थित निर्माणाधीन गोपीनाथ रेजिडेंसी की चौथी मंजिल पर खेल रहे थे। इसी दौरान पतंग लूटने के चक्कर में मासूम कुलदीप सिंह बिल्डिंग से नीचे गिर गया। बिल्डिंग से नीचे गिरने से कुलदीप सिंह की मौत हो गई। जिसका शव एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
परिजनों का आरोप है कि बिल्डिंग का निर्माण पिछले 3 साल से हो रहा है लेकिन बिल्डिंग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए। बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं लगाए गए और न ही सीसीटीवी कैमरे। बिल्डर की लापरवाही के चलते आज यह दर्दनाक हादसा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। परिजन आज 10 बजे एसके हॉस्पिटल में प्रदर्शन भी करेंगे।