सरदारशहर : चूरू जिले में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार दोपहर 12 बजे बच्चे के पिता रामनिवास ब्राह्मण की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। हादसा रविवार सुबह सरदार शहर कस्बे के जेतासर गांव के बस स्टैंड पर हुआ है।
भानीपुरा थाने के एएसआई रामेश्वरलाल ने बताया- जेतासर निवासी रामनिवास ब्राह्मण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, रामनिवास अपने 4 साल के बेटे हितेश के साथ गांव के बस स्टैंड पर गया था। रामनिवास सड़क किनारे खड़ा था और हितेश उसके आगे खड़ा था। इसी दौरान पल्लू की ओर से आई एक कार के चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए हितेश को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद रामनिवास अपने घायल बेटे को लेकर सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
इस घटना से जेतासर गांव में शोक की लहर है। मासूम की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से लापरवाह चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं भानीपुरा पुलिस ने रामनिवास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार कार चालक की पहचान और उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है।