घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ मे लाडो की निकाली बिंदोरी
घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ मे लाडो की निकाली बिंदोरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : कस्बे के भगतसिंह ढाणी निवासी व श्री नवलगढ़ पी. जी. महाविद्यालय के प्रशाशनिक अधिकारी सुनील कुमार सैनी, दिनेश सैनी एवं अमित सैनी निवासी भगत सिंह की ढाणी, सैनी नगर, नवलगढ़ ने अपनी भतीजी वैशाली पुत्री अशोक कुमार सैनी (राज. पुलिस) ने वैशाली की घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ मे बिंदोरी निकाली। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। परिवार के सभी सदस्यों का मानना है कि लड़की एवं लड़कों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। अशोक सैनी ने अपनी बेटी वैशाली को उच्च शिक्षा भी दिलवाई है। इस दौरान कई महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।