झुंझुनूं : झुंझुनूं में नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे। पूरे राजस्थान में एक हजार केंद्र खोले जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 वर्ष तक के बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ पूर्व प्राथमिक शिक्षा भी दी जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण भी किए जाएंगे। किशोरी बालिकाओं का भी रजिस्ट्रेशन होगा।
इन नए केंद्रों की घोषणा बजट में की थी। अब महिला एवं बाल विकास विभाग इन्हें शुरू करने की कवायद कर रहा है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्यकर्ता और सहायिका का चयन किया जाना है। किसी वजह से इनके चयन में देरी होती है तो पहले से संचालित निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मचारी को यहां की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। केंद्रों की दूरी व संचालित केंद्रों का नामाकंन देखेंगे।
आवश्यक प्राथमिक उपकरणों व संसाधनों के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर 60 हजार से ज्यादा रुपए दिए जाएंगे।
झुंझुनूं जिले 30 से केंद्र खुलेंगे
जयपुर, उदयपुर व बीकानेर में 35 से ज्यादा है। डूंगरपुर, बारां, बांसवाड़ा, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, भरतपुर, राजसमंद, करौली, धौलपुर, चूरू, सीकर, दौसा, नागौर, अलवर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, कोटा व पाली में 20 से 30 तक केंद्र खुलेंगे।
चैक करेंगे दो सेंटरों पर नाम तो नहीं
नए खोले गए 1000 आंगनबाड़ी केंद्र 2011 की जनगणना के आधार पर होंगे। प्रदेश के सभी जिलों में यह केंद्र खोले जाएंगे। कम से कम एक जिले में 5 सेंटर दिए हैं, जबकि अधिकतम 40 तक होंगे। बच्चों, महिलाओं व किशोरियों के नाम एक से ज्यादा केंद्रों पर नहीं हो, इसके लिए विभागीय अधिकारी जांच करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 6 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती धात्री महिलाएं, किशोरी – बालिकाओं का आसपास के एक से ज्यादा सेंटरों पर दोहरा नाम तो नहीं लिखा गया है।