[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम 03 दिसम्बर को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम 03 दिसम्बर को

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम 03 दिसम्बर को

चूरू : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में 03 दिसम्बर, 2024 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में जिले में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यक्तियों, दिव्यांगजनों को प्रशस्ति- पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिले में संचालित विद्यालयों, विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम स्थल तक सुगम आवागमन, पेयजल एवं बैठक आदि की व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन सदस्यीय चिकित्सकीय टीम भी मौजूद रहेगी, जिससे दिव्यांगजनों को मौके पर ही स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ अन्य आवश्यक जरूरतों को पूरा करने का अवसर भी मिलेगा।

Related Articles