कोलिहान नगर डेढ़ घंटे में बहा 20 हजार लीटर पानी:दो दिन पहले विभाग ने दिए थे सप्लाई कम होने के आदेश, ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
कोलिहान नगर डेढ़ घंटे में बहा 20 हजार लीटर पानी:दो दिन पहले विभाग ने दिए थे सप्लाई कम होने के आदेश, ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के कोलिहान नगर में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की पेयजल सप्लाई टंकी ओवरफ्लो होने से डेढ़ घंटे में करीब बीस हजार लीटर पानी व्यर्थ बह गया। पाइपलाइन से पानी निकल जाने से पेयजल सप्लाई भी पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है। कुंभाराम परियोजना की ओर से दो दिन पहले ही एक आदेश जारी कर सप्लाई कम होने के आदेश दिए थे, जबकि यहां व्यर्थ पानी बहाया जा रहा है। पेयजल टंकी ओवरफ्लो होने को लेकर ग्रामीणों की ओर से परियोजना के अधिकारियों को अवगत भी करवा दिया गया है।
ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि कोलिहान नगर में पुराने कोर्ट के पीछे पेयजल की टंकी बनी हुई है। इसी टंकी में खेतड़ी सहित अन्य इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है। कुंभाराम परियोजना की ओर से दो दिन पहले एक आदेश जारी कर बताया कि मलसीसर स्थित डैम में पानी की क्षमता कम होने के कारण पानी की सप्लाई कम की जाएगी तथा आमजन से पानी का सदुपयोग करने की अपील की गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों में पानी को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन परियोजना के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण डेढ़ घंटे तक टंकी से पानी बहता रहता, इसके लिए विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। जब टंकी ओवरफ्लो होने के बाद डेढ़ घंटे तक पानी बहने के बाद पानी सड़क पर आया तो आसपास के ग्रामीण परियोजना के कर्मचारी के पास पहुंचे और सड़क पर व्यर्थ बहने वाले पानी के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद भी परियोजना कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ने व्यर्थ बह रहे पानी को बंद करने में कोई जहमत नहीं उठाई तथा ग्रामीणों को धमकाने लगा।
ग्रामीणों ने बताया कि होने की टंकी से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है । जबकि खेतड़ी, कोलिहान नगर में पानी की सप्लाई समय पर नहीं हो पा रही है, जिसके चलते ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। इस संबंध में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के एक्सईएन गंगाराम ने बताया कि सुबह टंकी ओवरफ्लो होने से करीब बीस हजार लीटर पानी बह गया। इस मामले की जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा पेयजल की सप्लाई नियमित रूप से करवाई जाएगी।