नीमकाथाना के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक:जयपुर में हुई किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता, विजेताओं का किया सम्मान
नीमकाथाना के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक:जयपुर में हुई किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता, विजेताओं का किया सम्मान

नीमकाथाना : नीमकाथाना जयपुर में आयोजित हुई एक दिवसीय किक बॉक्सिंग जूनियर और सब जूनियर हमा नाइट फाइट में नीमकाथाना के 6 खिलाड़ियों ने पदक जीते है। इस प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में हुआ था। कोच नवीन जिलोवा ने बताया कि राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जूनियर और सबजूनियर 1st हमा नाइट फाइट में नीमकाथाना के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमे 6 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक हासिल किए गए हैं। जिसमें स्वर्ण पदक जीतने वाले दुर्गेश 30 किलो, लवीश 35 किलो, अनीश 40 किलो, राहुल 45 किलो , आशीष 50 किलो, आर्यन 55 किलो वर्ग में पदक हासिल किए है।
कोच नवीन जिलोवा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नीमकाथाना को 6 पदक मिले हैं। अब यह खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयारी करेंगे। वही जयपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का नीमकाथाना में सम्मान भी किया गया।