[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में तहसीलदार ने मतदान बूथों को किया निरीक्षण:जिले में केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए, 6 जनवरी को सूचियों का होगा अंतिम प्रकाशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में तहसीलदार ने मतदान बूथों को किया निरीक्षण:जिले में केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए, 6 जनवरी को सूचियों का होगा अंतिम प्रकाशन

नीमकाथाना में तहसीलदार ने मतदान बूथों को किया निरीक्षण:जिले में केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए, 6 जनवरी को सूचियों का होगा अंतिम प्रकाशन

नीमकाथाना : नीमकाथाना मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर रविवार को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए गए। तहसीलदार अभिषेक सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बूथ नंबर 135,136,137 और 138 का निरीक्षण किया।

तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति की उम्र यदि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष हो रही है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो अपना नाम जुड़वाने 24 नवंबर रविवार को मतदान केन्द्रों पर पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाकर नए नाम जोड़ने-हटाने और संशोधन का काम किया गया। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर बीएलओ पसुबह 9 बजे से शाम बजे तक उपस्थित होकर मतदाताओं से आवेदन प्राप्त करेंगे। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा

गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) डाउनलोड करके घर से ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने संशोधन करने या किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर नाम हटवाने हेतु आवेदन कर सकती है। मतदाता सूची में नाम देखने हेतु निर्वाचन विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर जाकर सर्च नेम इलेक्टोरल रोल लिंक को क्लिक करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वह अपना नाम वोटर हेल्पलाइन एप में फार्म 6 में आवेदन कर सकते है। इसके अलावा अपने बीएलओ के माध्यम से नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। मतदाता सूची में नाम हटाने हेतु फार्म 7 में एवं संशोधन हेतु फार्म 8 में आवेदन कर सकते है।

Related Articles