[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में बिजली विभाग के शिविर का आयोजन:पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी, 26 उपभोक्ताओं ने किए आवेदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में बिजली विभाग के शिविर का आयोजन:पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी, 26 उपभोक्ताओं ने किए आवेदन

सादुलपुर में बिजली विभाग के शिविर का आयोजन:पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी, 26 उपभोक्ताओं ने किए आवेदन

सादुलपुर : सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधुत उपभोक्ताओ के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. कार्यालय सादुलपुर में पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सम्बन्ध में कैंप का आयोजन किया गया, जो शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। जिसमें बैंक कर्मचारी बिजली विभाग के अधिकारी और सौर ऊर्जा वेन्डर भी उपस्थित रहे। कैंप में सरकार की योजना, सब्सिडी और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई ।

सरकार से 78 हजार तक कि सब्सिडी रजिस्टर्ड वेंडर विनोद पूनिया ने बताया कि कैम्प में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए यह योजना केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि एक किलोवाट पर 30 हजार रुपए, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपए और तीन से दस किलोवाट के लिए इस योजना में 78 हजार रुपए की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। कैंप में अब तक करीबन 26 पंजीकरण हुए हैं। इसी दौरान कैम्प का प्रचार-प्रसार कम होने के कारण पंजीकरण कम हो पाए।

कैंप में बताया कि सोलर प्लांट लगवाने के बाद घर के बिजली बिल में तो राहत मिलेगी ही साथ ही अगर बिजली अधिक बनती है तो उपभोक्ताओं को तीन रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे भी मिलेंगे। इस लिए ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया गया।

Related Articles