[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन:जसरासर-धीरासर सड़क का निर्माण कार्य 19 महीने से बंद, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन:जसरासर-धीरासर सड़क का निर्माण कार्य 19 महीने से बंद, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

सड़क की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन:जसरासर-धीरासर सड़क का निर्माण कार्य 19 महीने से बंद, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

चूरू : चूरू सरदारशहर मार्ग पर गांव जसरासर से धीरासर के बीच 19 महीने से बंद पडे़ सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को अपनी मांग को लेकर खून से लिखकर ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि जसरासर से शुरू होकर यह सड़क मार्ग रामदेवरा, नाकरासर, जासासर से होकर धीरासर गांव तक जाता है, लेकिन पिछले 19 महीने से यहां सड़क निर्माण का कार्य बंद पड़ा है। अभी यहां क्षतिग्रस्त सड़क होने की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि इस अधूरे पड़े सड़क निर्माण के कारण मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों की जान का भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण नहीं किया गया तो वे सड़क को रोककर प्रदर्शन और आमरण अनशन करेंगे।

Related Articles