[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में खेल दिखाने वाले को सांप ने डसा, मौत:गोगाजी महाराज के जागरण के दौरान करतब दिखाते समय हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

चूरू में खेल दिखाने वाले को सांप ने डसा, मौत:गोगाजी महाराज के जागरण के दौरान करतब दिखाते समय हादसा

चूरू में खेल दिखाने वाले को सांप ने डसा, मौत:गोगाजी महाराज के जागरण के दौरान करतब दिखाते समय हादसा

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ तहसील के गांव हरासर में गोगाजी महाराज के जागरण के दौरान खेल दिखाने वाले को सांप ने डस लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शास्त्रीनगर निवासी विकास पीपलवा (46) पिछले 18 वर्षों से सांपों के साथ करतब दिखाते आ रहा था। घटना उस समय हुई, जब वह मेले में सांपों से करतब दिखा रहा था। इस दौरान एक जहरीले सांप ने उसके हाथ पर डस लिया।

मात्र 5 से 10 मिनट में ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। मौके पर मौजूद लोग उसे तुरंत रतनगढ़ के जालान अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सहमति से बिना पोस्टमॉर्टम के शव उन्हें सौंप दिया गया। विकास विशेषकर सावन और भाद्रपद माह में अपने पास दर्जनों सांप रखता था। यह क्षेत्र में पिछले डेढ़ माह में सर्पदंश की पांचवीं घटना है। इससे पहले 29 जुलाई को रामचंद्र पार्क निवासी कैलाश अग्रवाल, गोलसर निवासी गीत मेघवाल (60), धातरी निवासी नानूराम नायक (23) और बीनादेसर निवासी युवराज (7) को भी सांप ने डसा था। इनमें कैलाश की मौत हो गई थी।

Related Articles