सूरजगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पिस्टल व कारतूस सहित दो युवक गिरफ्तार
सूरजगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पिस्टल व कारतूस सहित दो युवक गिरफ्तार

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में दो युवकों को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अवैध हथियारों के नेटवर्क की जांच कर रही है।
गुप्त सूचना पर की गई घेराबंदी
5 सितंबर 2025 को नियमित गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सेहीकलां के जोहड़ के पास कुछ युवक हथियारों के साथ मौजूद हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी ताराचंद के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी ली तो नेमीचंद पुत्र मालपुरी गोस्वामी (25), निवासी टोडास, डीडवाना कुचामन के पास से एक पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं, विजेंद्र पुत्र विनोद कुमार गोस्वामी (25), निवासी रघुनाथगढ़, जिला सीकर की जेब से भी एक जिंदा कारतूस मिला।
कागजात नहीं दिखा पाए आरोपी
दोनों युवक हथियारों का कोई लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर सूरजगढ़ थाने में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर लिया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। गहन पूछताछ के बाद यह खुलासा होने की उम्मीद है कि हथियार कहाँ से लाए गए और इनका इस्तेमाल किस मकसद से होना था।
टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ताराचंद, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल महिपाल, महेश कुमार, राजकुमार और चालक परमेंद्र शामिल रहे। विशेष रूप से कांस्टेबल महिपाल और महेश कुमार ने दबिश के दौरान सराहनीय योगदान दिया।