थली में आदित्री फाउंडेशन का वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
थली में आदित्री फाउंडेशन का वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अशोक राईका
बुहाना : ग्राम पंचायत थली के बाबा हीरामल मंदिर एवं नर्सिंग भगवान के प्रांगण में शुक्रवार को आदित्री फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जामुन, पापड़ी, कदंब, गुलमोहर, बड़, पीपल सहित अनेक फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए।कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की सचिव एवं हॉकी वाली सरपंच के नाम से प्रसिद्ध नीरु यादव ने कहा कि वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का आधार हैं। उन्होंने कहा कि एक पेड़ हजारों प्राणियों के जीवन का सहारा बनता है। पेड़ हमें फल, फूल और छाया ही नहीं, बल्कि वर्षा, शुद्ध जल और स्वच्छ वायु भी प्रदान करते हैं। नीरु यादव ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि प्रत्येक परिवार कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी अपने परिवार के सदस्य की तरह करे। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना और हरियाली को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पौधों को पानी दिया और उन्हें बचाने का संकल्प लिया। मंदिर प्रांगण हरियाली से भरता दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि लगाए गए वृक्षों की नियमित देखभाल करेंगे और गांव को हरियाली से आच्छादित करने में सहयोग देंगे। इस मौके पर होशियार गुर्जर, सुंदर गुर्जर, झाबर कसाना, राम निवास गुर्जर, विनोद गुर्जर, राजेन्द्र कसाना, रामावतार, अमर चंद खटाना, रोशन सिराधना, हवलदार बंशी, पूर्णमल समेत कई लोग मौजूद रहे।
इनका कहना है की
ग्रामवासी होशियार गुर्जर ने कहा – “आज के समय में पेड़ लगाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। हम सबको मिलकर इन पौधों की रक्षा करनी चाहिए।”
ग्राम थली के युवा नेता सुंदर गुर्जर ने कहा – “हम अपने बच्चों को भी प्रेरित करेंगे कि वे पौधों की देखभाल करें। यह अभियान गांव के लिए एक नई शुरुआत है।”
ग्रामीण राजेन्द्र कसाना ने उत्साह जताते हुए कहा – “हमने संकल्प लिया है कि आने वाले हर त्यौहार पर पौधारोपण करेंगे। यह हमारी धरती को हरा-भरा बनाएगा।”