ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस में सहेली बोली- अंसारी कौन?:कॉल रिकार्डिंग में कहा था- पुलिस को सब बताऊंगी, अब- अंसारी का चेहरा तक नहीं देखा
ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस में सहेली बोली- अंसारी कौन?:कॉल रिकार्डिंग में कहा था- पुलिस को सब बताऊंगी, अब- अंसारी का चेहरा तक नहीं देखा
जोधपुर : जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी (50) मर्डर केस की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। एक तरफ मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गुमराह कर रहा है, दूसरी तरफ हत्याकांड के पीछे बड़े प्रॉपर्टी डीलर का नाम लेने वाली अनीता चौधरी की सहेली सुनीता सेन उर्फ सुमन भी अपने बयानों से पलट गई है।
अनीता की हत्या के बाद सुमन की एक रिकॉर्डिंग सामने आई थी। कॉल रिकॉर्डिंग में जहां सुमन प्रॉपर्टी कारोबारी तैयब अंसारी पर कई आरोप लगा रही थी। वहीं अब वह तैयब अंसारी को पहचानने से इनकार कर रही है। सुमन का कहना है कि अंसारी का नाम उसने अनीता के मुंह से ही सुना था, कभी उसका चेहरा तक नहीं देखा था।
क्या था कॉल रिकॉर्डिंग में?
दरअसल, अनीता के पति मनमोहन चौधरी और उसकी सहेली सुमन की एक 18 मिनट की कॉल रिकार्डिंग सामने आई थी। इस रिकार्डिंग में सुमन और मनमोहन अनीता के गायब होने के बारे में बात कर रहे हैं। इस मामले में प्रॉपर्टी कारोबारी तैयब अंसारी पर अनीता के गायब होने और अनीता के पास अंसारी से जुड़े फोटो या वीडियो आने का जिक्र किया जा रहा है। इस कॉल रिकॉर्डिंग के बाहर आने के बाद ही पुलिस की जांच का एंगल बदला था। पुलिस ने इस मामले में सुमन, तैयब अंसारी सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
कॉल रिकॉर्डिंग में अनीता की सहेली सुमन बोली….
- मैं आज अंसारी को पकड़ूंगी। मेरे साथ कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार अंसारी होगा। मुझे सब पता तो है ही। मैं अंसारी को एक ही बात कहूंगी कि मुझे सब पता है और मैं सब पुलिस को बताऊंगी।
- आज मैं उसे धमकी दूंगी तो मेरे साथ चार-पांच दिन में कुछ भी हो सकता है।
- मैं उसे कहूंगी कि चार दिन पहले ही अनीता दीदी ने मुझे तेरे बारे में बताया था।
- अंसारी ने अगर दीदी के साथ कुछ भी किया होगा तो वो आपको जरूर कॉल करेगा।
- अंसारी के बारे में मुझे पता है कि पहले इनके थे, राहुल की टाइम अनीता दीदी ने मुझे अंसारी के नंबर दिए थे। मैं अंसारी के कॉन्टैक्ट में थी राहुल के टाइम। राहुल की टाइम अंसारी को क्या बताना है और अनीता दीदी को क्या बताना है…मैं बीच में थी।
- अभी 15 दिन पहले ही अनीता दीदी ने उसे ब्लॉक में डाला था। उसके बाद ही यह हादसा कैसे हो गया।
- मुझे लगाता है कि अनीता दीदी के पास कुछ न कुछ जैसे- फोटो या वीडियो है। अनीता दीदी ने कहा था कि मेरे पास उसके फोटो आए हैं। किसी डॉक्टर ने भेजे हैं।
- अनीता दीदी के गायब होने के एक दिन पहले ही बात हुई थी।
अब सुमन बोली- अंसारी को देखा तक नहीं
हमारे मीडिया कर्मी से बातचीत में सुनीता सेन ने बताया मुझे सुमन के नाम से भी जानते हैं। अनीता मेरी सहेली थी। उससे मेरी दोस्ती 18 साल पहले हुई थी। अनीता ने ही मुझे बी रोड पर दुकान किराए पर दिलवाई थी। वहां किराया ज्यादा था, इसलिए मैंने बाद में दूसरी जगह दुकान किराए पर ले ली थी।
- अनीता से मेरा इतना मिलना जुलना नहीं था। महीने में एक बार मुलाकात होती थी और कभी-कभी फोन पर बात होती थी।
- गुलामुद्दीन के बारे में अनीता दीदी ने कभी मेरे सामने चर्चा नहीं की थी। जीजाजी (अनीता के पति) से ही गुलामुद्दीन के बारे में पता चला था कि वह उनका धर्म भाई है।
- मैंने अनीता दीदी से ही अंसारी का नाम सुना था। कभी अंसारी का चेहरा तक नहीं देखा। मैं तो अंसारी का पूरा नाम भी नहीं जानती।
- मुझे यह भी पता नहीं कि गंगाणा में अंसारी का कोई फार्म हाउस है। मुझे अनीता दीदी के पति ने ही बताया इसके बारे में।
- मुझे अनीता दीदी के कोई फोटो के बारे में बताया था।
- अनीता दीदी की तबीयत खराब रहती थी। घटना से तीन दिन पहले भी बेहोश हो गई थी।
आरोप : कॉल रिकॉर्डिंग के कारण पुलिस ने पीटा, जेल जाना पड़ा सुमन ने बताया कि इस कॉल रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद पुलिस मुझे पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई। सात दिन तक थाने में रखा और पूछताछ करते रहे। इस दौरान पुलिस ने मुझे कई बार पीटा और गालियां भी दीं। वह बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे थे कि तुम क्या जानती हो बताओ…? इसके बाद पुलिस ने मुझे जेल भिजवा दिया। 5 दिन मैंने जेल में गुजारे और उसके बाद परिजनों ने मेरी जमानत करवाई है।
कॉल रिकॉर्डिंग के बाद बदला था पुलिस का एंगल
पुलिस ने जब गुलामुद्दीन की पत्नी अबेदा परवीन से पूछताछ कि थी और अनीता के शव के टुकड़ों को बरामद किया था। उस समय जांच का एंगल लूट के लिए हत्या ही सामने आ रहा था अनीता के पति मनमोहन ने इस कॉल रिकार्डिंग को वायरल किया था। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में ब्लैकमेलिंग और प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से भी जांच शुरू की थी।
अनीता मर्डर केस में एक के बाद एक सामने आए चेहरे
अनीता चौधरी जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र के सी रोड पर अग्रवाल टावर में एक ब्यूटी पार्लर संचालित करती थी। 27 नवंबर को अनीता के पति मनमोहन चौधरी ने अनीता की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अनीता एक टैक्सी में बैठकर जाती हुई नजर आई थी। उस टैक्सी ड्राइवर की मदद से पुलिस अनीता की अंतिम लोकेशन पर गंगाणा स्थित एक मकान के बाहर पहुंची थी। हत्याकांड की इस जांच में अब तक 4 चेहरे सामने आ चुके हैं…
अबेदा परवीन : पुलिस टैक्सी ड्राइवर की मदद से जिस घर के आगे पहुंची थी। वह घर अनीता की दुकान के बाहर कपड़ों को प्रेस करने वाले गुलामुद्दीन का था। घर पर गुलामुद्दीन की पत्नी अबेदा परवीन मिली। पुलिस ने अबेदा से सख्ती से पूछताछ की। अबेदा की निशानदेही पर पुलिस ने 30 अक्टूबर की रात को घर के आगे एक गड्ढे से अनीता के शव के टुकड़ों को दो बोरों से बरामद किया था। अबेदा ने अनीता की हत्या और उसके शव को घर के बाहर गाड़ने के बारे में पुलिस को बताया कि- उसके पति गुलामुद्दीन ने ही ये किया था। आबेदा अभी रिमांड अवधि पूरी होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में है।
सुनीता उर्फ सुमन सेन :
अनीता अपनी हर बात सुमन से शेयर करती थी। अनीता के गायब होने के बाद भी पति मनमोहन ने सबसे ज्यादा कॉल सुमन को ही किए थे। उसी समय मनमोहन ने सुमन से अनीता को लेकर हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था। जिसमें सुमन ने तैयब अंसारी और अनीता के बीच की कई बातों को बताया था।
तैयब अंसारी :
तैयब अंसारी जोधपुर का प्रॉपर्टी कारोबारी है। जोधपुर,पाली में कई जमीनों के विवाद से अंसारी का नाम जुड़ा हुआ है। अंसारी पहले पाली में ऑटो ड्राइवर था। धीरे-धीरे प्रॉपर्टी में अच्छा कारोबारी बन गया। इसके बाद राजनीतिक पार्टियों में भी कई पदों पर रहा है। अनीता भी अंसारी के काफी संपर्क में थी। सुमन और मनमोहन की जब कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई तो पुलिस ने अंसारी को भी हिरासत में ले लिया था और उससे कई दिनों तक इस केस को लेकर पूछताछ की थी।
गुलामुद्दीन फारूखी :
गुलामुद्दीन फारूखी अनीता के ब्यूटी पार्लर के बाहर ही ड्राई क्लीनिंग की दुकान चलाता था। अनीता को उसने अपनी धर्म बहन बना रखा था। अनीता की हत्या के बाद से ही गुलामुद्दीन फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने 8 नवंबर को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था।
गुमराह कर रहा गुलामुद्दीन, पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
मुंबई से गिरफ्तार होने के बाद जोधपुर पुलिस ने गुलामुद्दीन को दूसरी बार 7 दिन के रिमांड पर लिया है। पिछली पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह कर रहा है।
- सबसे पहले गुलामुद्दीन ने बताया कि मैंने अनीता को कॉल कर 26 अक्टूबर को गंगाणा स्थित अपने घर पर बुलाया था। शरबत में नशीला पदार्थ पिलाकर, बेहोश होने के बाद चाकू से काटकर उसके शरीर के टुकड़े कर हत्या कर दी। उसके गहने लूट लिए। फिर जेसीबी मंगवाकर दो बोरों में भरकर उसे गड्ढे में दफना दिया।
- दूसरी बार गुलामुद्दीन ने पुलिस के सामने कहानी बदलते हुए बताया कि उसने अनीता को एक हाई प्रोफाइल आदमी से मिलवाने, जिससे दोनों का फायदा होगा, कहकर घर बुलाया था। उसे रात काे अपने घर पर रुकने को कहा था। इस दौरान नशीले पदार्थ की ओवरडोज दी। अगले दिन उसके सिर पर हथौड़ा मारा। फिर मीट काटने वाले चाकू से 6 टुकड़े किए। इन टुकड़ों को बोरों में भरकर गड्ढे में गाड़ दिया।
- तीसरी बार पुलिस ने गुलामुद्दीन और उसका पत्नी आबेदा से अलग-अलग पूछताछ की तब भी दोनों ने अपने बयान बदल दिए।
- अब सरदारपुरा थाना पुलिस ने गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की है। वहीं उसे मौका तस्दीक के लिए मुंबई लेकर गई है।